पंजाब के इस जिले मे दो युवको की हत्या मामला आया सामने

0
11

पंजाब के इस जिले मे दो युवको की हत्या मामला आया सामने

मामले मे पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, पुलिस जल्द कर सकती हेै पूरे मामले का खुलासा

चंडीगढ,18 सितंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर पंजाब के लुधियाना जिले से आ रही है जहां डाबा के अजीत सिंह नगर इलाके लापता दो युवको की हत्या मामला सामने आया है। पता चला है कि मृतक गुलशन कुमार 23 साल और राहुल कुमार 25 साल है, जोकि रात 8 बजे एक्टिवा पर किसी काम से निकले थे। दोनों की हत्या कर शवों को भामियां स्थित गंदे नाले के पास फैंका गया था। पता चला है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। जल्द पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू प्रैस कांफ्रेंस कर पुलिस पुरे मामले का खुलासा कर सकती है।