संजय बेनीवाल की Chandigarh DGP पद से विदाई जल्द, नए डीजीपी परवीर रंजन दिल्ली से रिलीव
चंडीगढ़,13 अगस्त : चंडीगढ़ के नए डीजीपी परवीर रंजन (1993) के दिल्ली से चंडीगढ़ पुलिस विभाग में बतौर डीजीपी कार्यभार संभालने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए। डीजीपी परवीर रंजन के 28 जुलाई को चंडीगढ़ पुलिस विभाग में बतौर डीजीपी शामिल होने के जारी आदेशों पर ही दिल्ली के एलजी ने उनके रिलीविंग आदेश शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से जारी किए। हालांकि सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि डीजीपी परवीर रंजन स्वतंत्रता दिवस के बाद ही चंडीगढ़ पुलिस विभाग का कार्यभार संभाल सकते हैं।