महागठबंधन मंत्रिमंडल से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष ने दिया इस्तीफा
चंडीगढ़, 13 जून (विश्ववार्ता) नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे को लेकर संतोष मांझी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है. मेरे इस्तीफा देने की एक ही वजह है. विलय करने के लिए हमारे पास प्रस्ताव आया था. हमने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों और सभी से बात की तो सभी ने विलय के लिए मना कर दिया. विलय का प्रस्ताव जेडीयू की तरफ से आया था.