पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप की बकाया राशि को लेकर बठिंडा के कालेज ने नेशनल एसएसी कमीशन को लगाई शिकायत
चंडीगढ़, 25 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब के कालेज, अनुसूचित जातियों से संबंधित विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप की बकाया राशि की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जिला बठिंडा के रामन कस्बे के तप-आचार्य हेम कुंवर आर एल डी जैन गलर्ज कालेज के बकाया पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का सख्त नोटिस लिया है। आयोग ने चेयरमैन विजय सांपला के आदेशों पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।
बड़ी गिनती में अनुसूचित जातियों से संबंधित विद्यार्थी पंजाब के प्राईवेट व सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों में पढ़ रहे हैं या पास आऊट हुए हैं। यह कालेज पंजाब सरकार से पोस्ट ग्रेजूऐट स्कालरशिप की बकाया राशि की मांग कर रहे हैं।
तप-आचार्य आरएल डी कालेज की प्रिंसीपल गगनदीप ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखा है कि पंजाब सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप की 17 लाख 47,887 रुपए की राशि जारी नहीं की। यह बकाया राशि अकादमिक सेशन 2014 से 2017 तक तीन वर्षों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट अनुसार इस कालेज को 30 लाख 33,537 रुपए की राशि इस कालेज से संबंधित है, पर कालेज को पंजाब सरकार द्वारा सिर्फ 12 लाख 85,650 की राशि जारी की गई है।
कालेज प्रिंसीपल ने आयोग को यह भी बताया कि यह कालेज एक चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है, जो इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थियों की स्कालरशिप तुरंत जारी होनी चाहिए।
आयोग ने पंजाब की मुख्य सचिव, समाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक विभाग के प्रिंसीपल सचिव तथा हॉयर एजूकेशन विभाग के सचिव को लिखे पत्र में अधिकारियों को कहा है कि वह 15 दिन के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करें।
श्री सांपला ने अधिकारियों को चेताया कि यदि निश्चित समय के अंदर यह रिपोर्ट न सौंपी गई तो आयोग संविधान द्वारा मिले अदालती अधिकारों के तहत उनको दिल्ली तलब करेगा।