ऑस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के बारे में गहनता से चर्चा
नई दिल्लीः, 30 जून (विश्ववार्ता) : ऑस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के बारे में विचार विमर्श किया। खड़गे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, कि “भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल ने आज मुझसे मुलाकात की और हमने दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के बारे में गहनता से चर्चा की।
https://twitter.com/kharge/status/1674319444871454721?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1674319444871454721%7Ctwgr%5Eeed9786e3759e83a126fbb9f02ddd1f4a952f654%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fcongress-president-mallikarjun-kharge-meets-australian-high-commissioner-barry-ofarrell-in-delhi%2F