कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किले बढती हुई, आज कोर्ट में होंगे पेश
जानिये किस मामले मे कोर्ट पर होगी पेशी
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि केस में राहुल गांधी 20 फरवरी को सुल्तानपुर की जिला सिविल कोर्ट में पेश होंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को बताया कि सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर जिला अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। उन्होंने इसक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।
मंगलवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर प्लेन से अमहट एयरपोर्ट पर उतर कर सड़क के रास्ते सुलतानपुर दीवानी न्यायलत स्थित एमपी/एमएएल कोर्ट में पेश होंगे। गांधी की पेशी कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सम्बंधित विभागों को सतर्क कर दिया हैं। गौरतलब है कि जिले के कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस (परिवाद) दायर किया था।
विजय मिश्र का आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में विजय मिश्रा की ओर से अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने परिवाद दायर किया है। जिसमें कोर्ट ने पूर्व में राहुल के विरुद्ध वारंट जारी किया है।