चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे फिर आज सुनवाई
जो खरीद-फरोख्त हो रही है, उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं: सुप्रीम कोर्ट
सीजीआई ने कहा- हम खुद देखेंगे, अनिल मसीह यहीं रहें
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख सख्त हो गया है और इस मामले को लेकर कल दोपहर को फिर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बैलट पेपर मंगवा लिए हैं। सीजेआई ने आदेश देते हुए कहा कि, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास रखे गए बैलट पेपर कल सुप्रीम कोर्ट में पेश किए जाएं। बैलट पेपर सुप्रीम कोर्ट पहुंचाने के लिए किसी अधिकारी को नामित किया जाए और उसके द्वारा बैलट पेपर पहुंचाने की पर्याप्त सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सीजेआई ने कहा कि, यह एक गंभीर मामला है। अब हम बैलट पेपर स्वयं देखेंगे और जांच करेंगे कि क्या वे 8 बैलट पेपर काटे जा सकते हैं। जो काटे गए हैं यानि अवैध घोषित किए गए हैं। सीजेआई ने कहा कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को कल भी कोर्ट में मौजूद रहना होगा। सीजेआई ने पार्षदों-विधायकों की खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है। सीजेआई ने कहा कि जो खरीद-फरोख्त हो रही है, उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं।
पिछली सुनवाई की तरह इस बार की भी सुनवाई में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ष्टछ्वढ्ढ के निशाने पर रहे। सीजेआई ने अनिल मसीह को सामने खड़ा करके कहा कि मिस्टर मसीह, हम आपसे सवाल पूछ रहे हैं। यदि आप सच्चा उत्तर नहीं दे रहे हैं तो आप पर मुकदमा चलाया जाएगा। यह एक गंभीर मामला है। हमने वीडियो देखा है। वीडियो से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि आप कुछ बैलट पेपरों पर पर एक्स का निशान लगा रहे थे। क्या आपने बैलट पेपरों पर क्रॉस चिह्न लगाए हैं? आप बैलट पेपरों पर क्रॉस लगाते हुए कैमरे की ओर देखकर क्या कर रहे थे? आपने कितने बैलेट पेपर पर क्रॉस के निशान लगाए और क्यों लगाए?
सीजीआई के सवाल पर मसीह ने जवाब देते हुए कहा- हां मैंने 8 बैलट पेपरों पर क्रॉस चिह्न लगाए थे। क्योंकि मतदान के बाद मुझे उन बैलट पेपरों पर चिन्ह लगाना था जो अवैध हो गए थे, उन्हें अलग करना था। उन्हें चिन्हित करने के लिए मैंने निशान लगाए। ताकि उनमें गड़बड़ी न हो। इस पर सीजेआई ने कहा कि आपको केवल हस्ताक्षर करने थे। आपने किस अधिकार से निशान लगाए। नियमों में यह कहां प्रावधान है कि आप बैलट पेपरों में अन्य चिह्न लगा सकते हैं? इसलिए आप बताइये कि बैलेट पेपर को खऱाब क्यों कर रहे थे? इस बीच मसीह ने सीजेआई को बताया कि कई बैलट पेपर उम्मीदवारों ने छीन लिए और विकृत कर दिये। इसके बाद सीजेआई ने कहा कि आप चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं। मुकदमा चलाना होगा।