फ़िरोज़पुर पुलिस ने 3 रिवाल्वर, 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टे और कारतूसों सहित 2 को गिरफ्तार किया– एसएसपी
फ़िरोज़पुर 11 जुलाई : सीआईए स्टाफ फ़िरोज़पुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह और थाना सिटी की पुलिस ने एएसआई शर्मा सिंह के नेतृत्व में 2 समाज विरोधी तत्वों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 3 रिवाल्वर 32 बोर, 2 पिस्टल 32 बोर , 2 देसी कट्टे 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह जानकारी देते हुए एसएसपी श्री भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि ज़िले में समाज विरोधी तत्वों चोर, लुटेरों और तस्करों आदि के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह इंचार्ज सीआईए के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए मल्लवाल से सतीए वाला की ओर जाती सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर राहुल पुत्र पूरण को काबू करते हुए उससे 3 रिवाल्वर 32 बोर और 2 पिस्टल 32 बोर बरामद किए हैं ।उन्होंने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल नाम का व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है ,जिसे पुलिस ने हथियारों सहित काबू कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है ।
श्री मीणा ने बताया कि ए एस आई शर्मा सिंह के नेतृत्व में सिटी पुलिस ने शहीद भगत सिंह पार्क के नजदीक( धवन कॉलोनी के एरिया में) मोटरसाइकिल पर आते हुए काला उर्फ काली पुत्र जंग वासी गांव अलीके को शक के आधार पर काबू करके उससे 2 देसी कट्टे 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किए है और नामजद इन दोनों व्यक्तियों के ख़िलाफ़ थाना सिटी और थाना कुलगढ़ी में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। नामजद व्यक्तियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि उन्होंने यह अवैध हथियार कहां से लिए थे ? और वह कौन-कौन सी वारदातों में शामिल है।