स्कूल के पास ट्रक की बे्रक हुई फेल, तीन दुकानें तोड़ी, दो की मौत
दो मोटर साइकिल व एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त
चंडीगढ़,10 जुलाई : शनिवार शाम ढले कालका के मेन बाजार में राजकीय माडल स्कूल के पास एक ट्रक की ब्रेकस ने काम करना छोड़ दिया और बड़ा हादसा घट गया। ट्रक द्वारा दो मोटरसाइकिल एक गाड़ी व तीन दुकानों क्षतिग्रस्त किया। मौके पर एक छोटा 3 साल का बच्चा व एक महिला की मोत हो गयी। स्कूल गेट के दायी ओर की बगल में लोहे का एक खम्भा लगा हुया था जिसमें ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मारी फलस्वरूप ट्रक थम गया। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार अभी कालका पुलिस जांच कर रही है। स्कूल गेट के बायी ओर सब्जी की दुकान के बाहर लगी सब्जी ट्रक ने रोंद दी। मेन बाजार में चण्डीगढ़ शिमला सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया।