सिद्ध की कार्यकारी अध्यक्षों के साथ पहली बैठक कल
जैतो, 25 जुलाई (रघुनंदन पराशर ) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 26 जुलाई को 1 बजे चंडीगढ़ में 4 कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। सिद्दू के अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारी अध्यक्षों के साथ यह पहली बैठक है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पंजाब की वर्तमान राजनीतिक हालातों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सिद्धू इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्षों की ड्यूटी लगा सकते हैं।