सहायक रिटनिंर्ग अफसर ने समूह राजनीतिक पार्टियों के नुमायंदों के साथ की अहम बैठक
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्ववार्ता) मालेरकोटला: लोक सभा मतदान-2024 के मद्देनजर भारतीय चुनाव कमीशन की तरफ से लागू आदर्श चुनाव संहिता की पालना को हर हाल में यकीनी बनाया जाये। यह प्रकटावा उप मंडल मैजिस्टेट्र- कम- सहायक रिटनिंर्ग अफसर लोक सभा क्षेत्र 12 संगरूर अपरना एम. बी ने असेंबली सैगमैंट 105 मालेरकोटला के अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों के साथ मीटिंग करते किया। इस मौके आम आदमी पार्टी से जाफर अली, शिअद (ब) से मुहम्मद शफीक चौहान, मुहम्मद बशीर राणा, सी. पी. आई से अमनदीप सिंह, शिअद (अ) से बलजिन्दर सिंह लसोई, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पंजाब महमूद अहमद थ्ंिाद, भरपूर सिंह बुल्लापुर, परशद सिंह के इलावा अलग-अलग पार्टियों के नुमायंदे मौजूद थे।
इस मौके उप मंडल मैजिस्टेट्र- कम- सहायक रिटनिंर्ग अफसर ने आदर्श चुनाव संहिता संबंधी जानकारी देते कहा कि लोक सभा चुनाव दौरान भारतीय चुनाव कमीशन की स्पष्ट हिदायतें हैं कि यदि कोई भी राजनैतिक पार्टी या उसका नुमायंदा आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समूह राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों को जोर देते कहा कि आदर्श चुनाव संहिता की पालना को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक पार्टी / उम्मीदवार या वर्कर किसी व्यक्ति की आज्ञा बिना उसकी जमीन, ईमारत या दीवार पर झंडे, बैनर, नोटिस, नारे आदि न लगायें / चिपकायें।