सतलुज दरिया के एरिया में पुलिस और एक्साइज विभाग का बड़ा रेड 37 हजार लीटर लाहन बरामद
फ़िरोज़पुर 7 अप्रैल( विश्व वार्ता ) फ़िरोज़पुर पुलिस और एक्साइज विभाग ने इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह और पीएस विर्क के नेतृत्व में आज गुप्त सूचना के आधार पर सतलुज दरिया के एरिया में निहंगां वाले झुगगे, अलीके और चांदी वाला में रेड किया है। इस रेड के दौरान पुलिस ने 37 हज़ार लीटर लाहन ,35 तरपालें,10 ड्रम और अन्य सामान बरामद किया है। अवैध शराब का धंधा करते व्यक्ति पुलिस को देख कर फरार हो गए। इस बरामदगी को लेकर थाना सदर फ़िरोज़पुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।