पीएम ने की मुआवजे की घोषणा
दिल्ली 1 जनवरी (विश्ववार्ता): वैष्णो देवी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे में मृतकों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दो लाख रुपये व घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।