विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा ने ऊर्जा बचाने में हासिल किया पहला स्थान
ऽ विरासत -ए -खालसा ने लगातार तीसरे साल ऊर्जा बचाने में राज्य स्तरीय पुरुस्कार को अपने नाम किया
ऽ पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी की तरफ से हर साल ऐलाने जाते हैं यह पुरुस्कार
चंडीगढ़, 1 जुलाईःपंजाब सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के अधीन आते विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा ने एक और कीर्तिमान स्थापित करके इस साल भी राज्य स्तरीय ऊर्जा बचाओ अवार्ड में पहला स्थान हासिल किया है। जिक्रयोग्य है कि विरासत-ए -खालसा ने लगातार तीसरी बार राज्य स्तरीय ऊर्जा बचाओ अवार्ड हासिल किया है।
इस संबंधी जानकारी साझा करते हुये पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी कैबिनेट मंत्री सरदार चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि दुनिया भर में विलक्षण पहचान बना चुके विरासत-ए-खालसा की तरफ से लगातार कीर्तिमान स्थापित करने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि जहाँ इस महान अजायब घर का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्डज़, इंडिया बुक आफ रिकार्डज़ और वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डज़ में अपना नाम दर्ज करवाया है, वहाँ ऊर्जा बचाने में भी विलक्षण पहचान बनाई है।
पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री ने बताया कि विरासत-ए-खालसा में होने वाले बिजली के उपभोग को घटाने के लिए लगातार विशेष प्रयास किये जाते रहे हैं। इसी के अंतर्गत इस बार भी लगातार तीसरी बार पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पैडा) की तरफ से करवाए गए पंजाब स्तरीय एनर्जी कंजरवेशन अवार्डों में पहला स्थान हासिल करके हैट्रीक मार कर इतिहास सृजन किया है। उन्होंने समूचे स्टाफ को मुबारकबाद देते हुये ऐसे यत्न भविष्य में भी जारी रखने के लिए कहा।