लोगों को सुविधाएं देने में असफल रहे बड़े बिल्डरों के खिलाफ सुओ मोटो नोटिस ले गमाडा और रेरा: सांसद तिवारी
न्यू चंडीगढ़ वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में हुए शामिल, सुनी लोगों की समस्याएं
खरड़, 25 जुलाई: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने गमाडा और रेरा से उन सभी बड़े बिल्डरों के खिलाफ सुओ मोटो नोटिस लेने की अपील की है, जिन्होंने लोगों से सुविधाएं देने को लेकर किए गए वायदे पूरे नहीं किए। सांसद तिवारी न्यू चंडीगढ़ वेलफेयर सोसाइटी की तलविंदर सिंह काहलों के निवास पर इको सिटी-1 में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। जहां क्षेत्र निवासियों ने सांसद तिवारी को उन्हें पेश आने वाली समस्याओं के बारे में बताया।
क्षेत्र निवासियों में सांसद तिवारी को बताया कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है। जिसे लेकर अक्सर उन्हें कॉलोनाइजर व सरकारी कार्यालयों के धक्के खाने पड़ते हैं। इस दौरान उन्होंने मुल्लापुर गरीबदास सरकारी कन्या स्कूल के साथ लगती शामलात जमीन पर एक पब्लिक बस शेल्टर व शौचालय बनवाने की मांग भी की।
जिस पर सांसद तिवारी ने गमाडा व रेरा से सुओ मोटो नोटिस लेते हुए बीते 10 सालों के दौरान मोहाली, खरड़ व न्यू चंडीगढ़ में बने हर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की सोशल ऑडिट करने की अपील की है ताकि लोगों से पता किया जा सके कि उनके साथ बड़े रियल एस्टेट डिवेलपर्स द्वारा सीवरेज पाइप, स्ट्रीट लाइट, सड़कों और सार्वजनिक पार्कों से जुड़े किए गए वादे पूरे किए गए या नहीं। ऐसे रियल एस्टेट डिवेलपर्स व इनके ब्रोकर्स के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य अपराधिक धाराओं के तहत के केस दर्ज करने चाहिएं। जबकि जिन्होंने अपना निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनके लाइसेंस और अन्य मंजूरियां रद्द की जानी चाहिएं। गमाडा व रेरा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मासूम खरीदारों की रकम उनके द्वारा इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी प्रक्रिया के तहत वापस करवाई जाए।
बैठक में अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, अनीष सिडाना, सुशील मल्होत्रा, अमरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार, कुलवंत सिंह, डॉ बलवीर सिंह भी मौजूद रहे।