शिरोमणि अकाली दल की खन्ना रैली में भी नजर आया था आरोपी गगनदीप सिंह
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्व वार्ता) लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक, आरोपी गगनदीप सिंह को 4 दिसंबर को खन्ना में सुखबीर बादल की रैली में देखा गया था. रैली में उनकी महिला मित्र कमलजीत कौर ड्यूटी पर थीं। उल्लेखनीय है कि गगनदीप सिंह स्वयं एक पुलिस अधिकारी रह चुके हैं, जिसके कारण वे पुलिस विभाग में काफी प्रसिद्ध थे। उनकी महिला मित्र, जो खन्ना में एसएसपी के कार्यालय में एक पाठक हैं, को भी कल ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था।