हर तरह के कर्ज-किश्तें 6 माह के लिए बिना ब्याज स्थगित करने की मांग की
विधवा-बुढापा पैंशनें 4 गुणा और राशन दोगुना करने की मांग की
चण्डीगढ़, 24 मार्च 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब सरकार से मांग की है कि नोबल कोरोना वायरस की चुनौती के साथ निपटने के लिए राज्य के सभी मजदूरों, दिहाड़ीदारों, रेहड़ी का कार्य करने वाले और अन्य छोटे-छोटे काम करके अपने और अपने परिवारों के पेट पालने वाले वाले मेहनतकश लोगों समेत सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर सभी नागरिकों के लिए विशेष वित्तीय और राहत योजनाओं का तुरंत ऐलान करे।
‘आप’ हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान मुताबिक हरपाल सिंह चीमा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि राज्य सरकार हर श्रेणी के कुशल और अकुशल मजदूरों और रेहड़ी, रिक्शा मोची, मिस्त्रियों, पलम्बरों, इलैकट्रीशिनों ादि मेहनतकशों को प्रति माह 3000 रुपए आगामी (एडवांस) यकीनी बनाए जिससे वह अपने-अपने घरों में बैठ कर दो समय की रोटी खा सकें।
हरपाल सिंह चीमा ने मांग की है कि आटा-दाल योजना के अंतर्गत मिलते राशन की मात्रा प्रति परिवार तीन गुणा बढाई जाए और सरकार इस की पारदर्शी तरीके से हर उपभोक्ता के घर तक समयबद्ध पहुंच यकीनी बनाए। चीमा ने सुझाव दिया कि इस की स्पलाई के लिए अस्थाई तौर पर स्कूलों में मिड-डे मील के लिए जमा अनाज को प्रयोग में लाया जा सकता है।
हरपाल सिंह चीमा ने बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, अपंग पैंशन और निर्भरता पैंशन के उपभोक्ताओं की पैंशन में चार गुणा (700 रुपए से 2800 रुपए) वृद्धि करने और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगार भत्ता एडवांस में जारी करने की मांग भी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से की है।
इसके साथ ही हर श्रेणी के कर्ज की किश्तें अगले 6 माह तक बिना ब्याज स्थगित करने की मांग भी ‘आप’ नेता ने की है। चीमा ने बताया कि पार्टी के राज्य प्रधान और मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान ने प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को पत्र लिख कर भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को कर्ज की किश्तें अगले 6 माह तक बिना ब्याज स्थगित करने की मांग की है।