![](https://punjabi.wishavwarta.in/wp-content/uploads/2017/09/valadimir-putin.jpg)
रूस-यूक्रेन के बीच 128वें दिन भी युद्ध जारी
रूस ने फिर दागी मिसाइलें 19 लोगो की मौत
चंडीगढ़, 2 जुलाई ( विश्ववार्ता) रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 128वां दिन है। रूसी सेना ने यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा पर मिसाइलें छोड़ी हमले में दो बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब रूसी सेना को काला सागर के अहम आइलैंड स्नैक द्वीप से एक दिन पहले पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा।