यूट्यूब पर छाया हैप्पी रायकोटी का नया सांग,यूट्यूब पर 31 रैकिंग पर कायम है ये सांग
चंडीगढ़,7 अगस्त :4 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से सिंगर-एक्टर हैप्पी रायकोटी का नए पंजाबी सैड सांग ‘जिंदा है मैं’ रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक खूब धमाल मचाया हुआ है। ये सांग 100 इंडियन म्यूजिक वीडियोस के चार्ट में 31 वी रैंकिंग पर अपनी जगह बनाए हुए है। इस सांग को यूट्यूब पर 51 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।इस गाने में आपको हैप्पी रायकोटी और सृइष्टि मनन एक साथ नजर आएं हैं।
इस सैड सांग में सृइष्टि मनन अपने पति हैप्पी रायकोटी को अपनी बीमारी के बारे में नहीं बताती है और उनके जाने के बाद हैप्पी अपना काम धंधा छोड़ के सृइष्टि के वियोग में ये सांग गाते हुए इधर उधर घूम रहे हैं। गाने में दोनों की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। तभी तो इस सांग को एक दिन में 5 मिलियन यानी 51लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और गाना तेजी 10 मिलियन क्लब की ओर भाग रहा है।
गाने की इस सफलता पर रत्नाकर कुमार ने कहा कि हैप्पी रायकोटी के गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है और गाने म्यूजिक वीडियोस के चार्ट बास्टर में 31वे पायदान पर है और आगे अपनी जगह बना रहा है। इस प्यार के लिए सभी दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद।
गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस नए पंजाबी सांग की सिंगिंग, लिरिक्स और कम्पोजिंग खुद हैप्पी रायकोटी ने ही की है। और म्युजिक एवी सिरा ने दिया है। गाने में रायकोटी के साथ सृइष्टि मनन नजर आईं है। वीडियो बि2गेदर प्रोस, प्रोजेक्ट गुरप्रीत बाबा,प्रेजेंटेशन गुरप्रीत खेतला, परिकल्पना सुमित भारद्वाज की है। इस गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के पास हैं।