मोहाली स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर लिखे मिले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
चंडीगढ़, 19 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में माहौल को खराब करने की कोशिशें बराबर की जा रही हैं, भारत सरकार की हिट लिस्ट में दाखिल और खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब मोहाली स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवा दिए। पन्नू ने इसका वीडियो भी जारी किया है। इतना ही नहीं उसने आज से एयर इंडिया की फ्लाइट्स का बायकॉट करने का ऐलान भी किया।
एसजीएफ संगठन के मुखिया गुरवंत पंत सिंह संधू की ओर से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी जारी की गई है। जिसमें उन्होंने नारे लिखने की जिम्मेदारी भी ली है।गौर हो कि पंजाब में दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने की घटनाएं आम ही हो चली हैं वहीं माना जा रहा है कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई पंजाब का माहौल खराब करने के लिए इस काम के लिए बेरोजगार युवाओं को टेरर फंडिंग करती है।