मोहाली में फिर से पुलिस की बडी कार्रवाई
अब की बार स्लम एरियाज में पुलिस की ताबडतोड छापेमारी
पढिये पूरी खबर
चंडीगढ़, 29 जून: ( विश्ववार्ता): पंजाब के मोहाली जिले मे एक बार फिर मोहाली पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। अब की बार मोहाली पुलिस ने आसामाजिक तत्वों की पहचान के लिए शहर के स्लम एरियाज (झुग्गी-झोपड़ी वाला क्षेत्र) पर पुलिस की छापेमारी सामने आई है। आपको बतादें कि, मोहाली के फेज-11 के स्लम एरियाज में स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है7 फेज 11 थाना एसएचओ गगनदीप सिंह के नेतृत्व में स्लम एरियाज में यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस टीम ने स्लम एरियाज के चप्पे-चप्पे को छाना। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है।
बतादें कि, स्लम एरियाज में यह छापेमारी खासतौर पर ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई क्योंकि देखने में आता है कि ड्रग्स का कारोबार स्लम एरियाज में ज्यादा पनपता है अच्छा माहौल न होने से स्लम एरियाज में छोटी-छोटी उम्र के बच्चे भी ड्रग्स के कारोबार और ड्रग्स में लिप्त नजर आते हैं बतादेंकि, मोहाली की फेज-11 पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनपर ड्रग्स में लिप्त होने का संदेह है।