मुख्यमंत्री खट्टर के भाई के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे वीरेश शांडिल्य
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन खट्टर के दुखद निधन पर आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य हरियाणा सीएम आवास पर उन्हें शनिवार को सांत्वना देने पहुँचे । शांडिल्य ने तकरीबन एक घँटे तक सीएम के साथ राजनीतिक चर्चा भी की । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसी दौरान शांडिल्य को क्रांतिक़कारी व कट्टर हिन्दू नेता बताया व शांडिल्य की पीठ थपथपाते हुए उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम की भी सराहना की । इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,अवतार सिंह,संजीव सेठ,सुरेश शर्मा,वासु रंजन शांडिल्य भी मौजूद रहे ।