हमारे श्मशानघाट मे करे कोरोना से मृत शवो का संस्कार : पंचायत ने की पेशकश
चंडीगढ, 10 अप्रैल (विश्ववार्ता): पंजाब मे कोरोनावायरस ने जहां डर और भय का माहौल बना रखा है, जिस कारण लोगो के बीच कोरोना से मृत शवों पर भी गलत धारण पनप गई जिससे लोगो ने गांव के श्मशानघाटो मे करने से मना कर दिया था। लेकिन पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर ङ्क्षसह सिद्धू और तकनीकी शिक्षामंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा खुद गांव मे जाकर कोरोना से मौत के शव को खुद कंधा देकर व श्मशानघाट मे दाह संस्कार से लोगो के बीच कोरोना को लेकर जो गलत धारणा थी वह दूर हो गई। जिससे प्रेरणा लेते हुए रूपनगर की गांव घनौली की पंचायत ने बडा फैसला लेते हुए प्रशासन से लिखित पेशकश करते हुए कहा कि कोरोना से मरने वाले शवो का दाह संस्कार उनके श्मशानघाट मे किया जाए। हमारे को कोई एतराज नही होगा, ये हमारा सर्वसमत्ति से किया गया फैसला है।
‘AAP’ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਝੋਨੇ ਦੀ ਖਰੀਦ ਅਤੇ ਲਿਫਟਿੰਗ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਖਿਲਾਫ CHANDIGARH ‘ਚ ਕੀਤਾ ਵੱਡਾ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ
'AAP' ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਝੋਨੇ ਦੀ ਖਰੀਦ ਅਤੇ ਲਿਫਟਿੰਗ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਖਿਲਾਫ CHANDIGARH 'ਚ ਕੀਤਾ ਵੱਡਾ...