बॉलीवुड व तमिल फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पहुंची अमृतसर
बॉलीवुड व तमिल फिल्मों की फेमस ऐक्ट्रैस कियारा आडवाणी अमृतसर पहुंची हैं BSF की तरफ से कियारा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया । कियारा आडवाणी 29 जून को फिल्म सत्यप्रेम की कथा के रिलीज के बाद से ही रिलैक्स समय बिता रही है और इंटरव्यू व स्पेशल शूट्स में दिख रही हैं। अमृतसर भी वह एक शूट के सिलसिले में पहुंची हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम अमृतसर पहुंची कियारा आज भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF सैनिकों के साथ समय बिताएंगी।