बर्खास्त मंत्री विजय सिंगला की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
पढ़ें हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को क्यों लगाई फटकार
चंडीगढ़, 6 जुलाई (विश्ववार्र्ता) भ्रष्टाचार के आरोप में स्वास्थ्य मंत्री पद से बर्खास्त किए गए मानसा विधायक डॉ. विजय सिंगला को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इस बीच हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। पता चला है कि सरकार सिंगला से वसूली और सीधे भुगतान की मांग को लेकर हाईकोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाई है। उच्च न्यायालय ने तब सरकारी वकील से पूछा कि क्या उन्होंने जमानत का विरोध किया है। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले के जांच अधिकारी यहां हैं. जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि अगर वकील अपने सीनियर से जमानत का विरोध करने के लिए कहता है या नहीं, तो जांच अधिकारी नहीं बताएगा। बड़ा सवाल यह है कि सरकार इस मुद्दे पर असमंजस में क्यों है। उल्लेखनीय है कि सिंगला की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को समय दिया था. तब भी सरकारी वकील को यह स्पष्ट नहीं था कि वह जमानत का विरोध करेगा या नहीं। हाईकोर्ट ने वकीलों से इस बारे में अपने सीनियर यानी सरकार से पूछताछ करने को कहा. हालांकि, वह आज जांच अधिकारी को हाईकोर्ट ले गए। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकारी वकील ने और समय मांगा है।