बडी खबर: पंजाब के इस जिले मे जहरीली शराब से मचा हाहाकार
जहरीले शराब पीने से इतने लोगों की मौत
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्ववार्ता): पंजाब के जिला संगरूर से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। संगरूर जिले के दिरबा पुलिस थाना के अंर्तगत गुज्जरां गांव की पूरी घटना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई जार है.फिलहाल उक्त जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि उन्हें यह शराब कहां से मिली, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने गांवों में बिकने वाली शराब ही पी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक चारों दोस्तों ने रात को एक साथ शराब पी थी। रात को वे घर जाकर सो गए लेकिन सुबह नहीं उठे। मृतकों में 2 की उम्र 32-32 साल, 1 की 42 साल और एक की 50 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन सुबह ही मौके पर पहुंचा और उचित कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए संगरूर भेज दिया गया है।
ऐसी ही घटना पिछले साल भी संगरूर जिले में हुई थी. सुनाम के गांव नमोल में नकली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. साल 2023 के अप्रैल महीने में सुनाम के गांव नमोल में तीन मजदूरों ने नकली शराब यानी स्प्रिट पी थी. इसके बाद तीनों अपने-अपने घरों में जाकर सो गए. सुबह जब परिजनों ने उन्हें उठाया तो वो नहीं उठे तक तब उनकी मौत हो गई थी. मजदूरी करने वाले गुरतेज सिंह, गुरमेल सिंह और चमकौर सिंह शराब पीने के आदी थे. तीनों रात के समय कही से शराब लेकर आए वो पीकर अपने-अपने घरों में सो गए. फिर तीनों की ही मौत हो गई.