फरीदकोट 25 मई ( पराशर)-फिरोजपुर मंडल द्वारा 25 मई, 2020 तक कुल 285 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी | लुधियाना से 157 ट्रेनें, जालंधर से 76 ट्रेनें, अमृतसर से 28 ट्रेनें, फिरोजपुर कैंट से 11 ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 10 ट्रेन तथा 01-01 ट्रेन गुरदासपुर, होशियारपुर तथा पठानकोट कैंट से चलाई गयी । इनमें 187 श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, 69 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार, 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश, 07 श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखंड, 06 श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ तथा 01-01 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल तथा उत्तराखण्ड के लिए रवाना हुई | आज लुधियाना रेलवे स्टेशन से 150वी श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा के लिए 1600 यात्रियों के साथ 11:30 बजे रवाना हुई |
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आगमन के लिए फिरोजपुर मंडल के ऊधमपुर स्टेशन को तय किया गया है जहां अब तक कुल 17 ट्रेनों का आगमन हो चुका हैं | ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गोआ, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु से आईं हैं | इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है | मंडल के लुधियाना तथा जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर नाश्ता, भोजन एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था आईआरसीटीसी के समन्वय से की जा रही है |
इसके अलावा कुछ गैर सरकारी संगठन भी सेवा भावना से श्रमिकों को भोजन-पानी उपलब्ध करा रहे हैं | श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे तथा गैर सरकारी संगठन मिलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में जाने वाले यात्रियों के छोटे बच्चों को टॉफी, चॉकलेट, मिठाई एवं खिलौने भी बांट रहे हैं |
गर्मी में पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है | अतः ट्रेन के स्टेशन पर आते ही वाटर कूलर से पाइप को जोड़कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रमिकों के खाली बोतलों में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं | श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं | मंडल रेल प्रबंधक स्वयं पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और अपने कुशल मार्गदर्शन के साथ ही कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं |