जैतो, ( रघुनंदन पराशर) मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल ने देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति में, इस वर्ष मई माह में 423 रैकों में लगभग 10.50 लाख टन खाद्यान्न का लदान कर देश के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति सुनिश्चित किया | फिरोजपुर मंडल ने मई, 2020 के दौरान गुड्स ट्रेनों के संचालन से लगभग 208 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति की | पिछले वर्ष मई, 2019 के दौरान मंडल को गुड्स ट्रेनों के संचालन से लगभग 160 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी | गुड्स ट्रेनों के संचालन से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष की मई माह की तुलना में इस वर्ष की मई माह से 30% अधिक है।
फिरोजपुर मंडल द्वारा आज तक कुल 356 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है । इन 356 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 4.65 लाख यात्रियों को परिवार सहित उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया है।
भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी लंबी दूरी की ट्रेनों में से एक, पंजाब मेल, ने 1 जून, 2020 को 108 साल की सेवा पूरी कर ली है। कोरोना काल में यह अपनी 108 वर्षगांठ पर नहीं चल पाई | पंजाब मेल का उद्घाटन 1 जून 1912 को हुआ था । तब यह पंजाब लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी | ब्रिटिश अधिकारियों, सिविल सेवकों और उनके परिवारों को इंग्लैंड के साउथ हैम्पटेन बंदरगाह से बल्लार्ड पियर मोल स्टेशन (मुंबई) तक उनको जहाजों से लाया जाता था फिर इस ट्रेन के द्वारा उनको मनमाड, भोपाल, झाँसी, ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली, फिरोजपुर, लाहौर के रास्ते पेशावर रेलवे स्टेशन तक लाया जाता था |
1914 में, यह ट्रेन विक्टोरिया टर्मिनस (वर्तमान नाम-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से प्रस्थान करने लगी । भारत-विभाजन के बाद, इस ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन फिरोजपुर कैंट बनाया गया ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन में भी सावधानियों का पालन करते हुए, निष्ठापूर्ण तरीके से किए गए कार्यों की वजह से ही मंडल ने सभी क्षेत्रों में अपेक्षा से अधिक काम को संभव किया जा सका है |