पूर्व विधायक रंधावा के बेटे समेत एन.आर.आई और कारोबारी हुए आप में शामिल
लुधियाना में लगा अकाली दल को झटका
हरपाल सिंह चीमा और प्रिंसिपल बुद्ध राम ने किया स्वागत
चंडीगढ़, 25 जून : आम आदमी पार्टी (आप) को आज उस समय बड़ी मज़बूती मिली जब स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक के बेटे समेत एन.आर.आई और लुधियाना के प्रसिद्ध कारोबारी अपने सैंकड़ों साथियों समेत ‘आप’ में शामिल हो गए। पार्टी के चंडीगढ़ स्थित मुख्य दफ्तर में पार्टी के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम और पार्टी के प्रदेश महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित दर्जनों सख्शियतों का पार्टी में रस्मी तौर पर स्वागत किया।
इस समय हरपाल सिंह चीमा ने नेताओं का पार्टी में स्वागत करते कहा कि आम आदमी पार्टी की लोक हितैषी नीतियों और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यों से प्रभावित हो कर हर वर्ग के लोग ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। चीमा ने स्वतंत्रता सेनानी और दो बार विधायक रहे जोगिंदर सिंह रंधावा के बेटे परशोतम सिंह रंधावा का स्वागत करते कहा उनके आने से आम आदमी पार्टी को माझा क्षेत्र में ओर मजबूती मिली है। उन्होंने बताया कि अकाली दल के जिला लुधियाना के उप प्रधान केशव वर्मा ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ ‘आप’ में शामिल हुए हैं, जिससे लुधियाना जिला में अकाली दल का सफाया हो गया है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब के जंमपल और एन.आर.आई मगनमीत सिंह सराओ ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। इस समय परशोतम सिंह रंधावा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को ऐसी राजनैतिक पार्टी दी है जो केवल काम के नाम पर वोट मांगती है, न कि धर्म और जाति के नाम पर। ‘आप’ में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को वह तनदेही के साथ निभाएंगे।