पवन गोयल पंजाब कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार श्री मुक्तसर साहिब पहुंचेंगे कल
जैतो,8 अगस्त( रघुनंदन पराशर ) पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल जैतो कार्यकारीअध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 9 अगस्त को सुबह 10 बजे श्री मुक्तसर साहिब पहुंचेंगे। जानकारी अनुसार पंजाब कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल इस दौरान वह जिला श्री मुक्तसर साहिब से पार्टी संबंधित विधायकों, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनकी बात सुनेंगे। इसके अलावा वह विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल के पहले दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं और इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा हैं।