पंजाब CM भगवंत मान ने शिक्षको को लेकर किया बडा ऐलान
छुट्टियों के वेतन में कटौती नहीं करने की घोषणा
चंडीगढ़, 27 जून (विश्ववार्ता): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने फेसबुक पेज पर लाइव हुए और जनता के साथ एक यह जानकारी सांझी की। उन्होंने इस लाइव के दौरान पक्के किए गए कच्चे अध्यापकों से संबंधित अहम जानकारी सांझी की। सी.एम. मान ने कहा कि लंबे समय से अध्यापक पक्के होने की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्व सरकारों ने उन्हें पक्का नहीं किया।
वहीं सीएम मान ने कहा कि एजीएस की तनख्वाह पहले 6000 थी अब उन्हें 18000 तनख्वाह दी जाएगी। इसी तरह 5337 एजुकेशन प्रोवाइडर को 9500 तनख्वाह मिलती थी उन्हें अब 20500 तनख्वाह मिलेगी। ईटीटी एनटीटी वालों को 10250 तनख्वाह मिलती थी अब उन्हें 22000 मिलेंगे। इसी के साथ ईटीटी और एनटीटी कैटेगरी वाले अध्यापकों वालों का वेतन 10,250 रूपये से 22,000 रूपये किया गया। वहीं एक अहम कदम उठाते हुए सरकार ने तनख्वाहों के भत्ते में पांच फीसदी की वृद्धि हर वर्ष की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले अध्यापकों की छुट्टियां के पैसे काटे जाते थे लेकिन अब से छुट्टियों के पैसे नहीं काटे जाएंगे।