पंजाब मे शीतलहर का कहर, मौसम विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिये जारी किया रैड अलर्ट
दो उड़ानें रद्द व 27 डायवर्ट
चंडीगढ, 27 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब समेत समूचा उत्तर भारत भीषण कडाके की ठंड मे चपेट में है। मौसम विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए रैड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं समूचा उत्तर भारत घने कोहरे में डूब गया है। जाब में लगातार दूसरे दिन कोहर के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 जख्मी हो गए। मोहाली में पति-पत्नी, जबकि गुरदासपुर में मां-बेटी की सडक़ हादसे मे जान चली गई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर से वैस्टर्न डिस्टबैंस एक्टिव होगा। इससे पंजाब-हरियाणा में बादल छाएं रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होगी।बताया जा रहा है कि इस सिस्टम का असर 2 जनवरी को भी रहेगा। इस दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में बूंदाबांदी के आसार है। 27 दिसंबर तक पंजाब में सुबह व देर रात के समय घनी धुंध पडऩे की संभावना है।
28 व 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा जबकि 30 व 31 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा अगले 2 दिन घने कोहरे की चेतावनी दी गई है और रेड अलर्ट के कारण एहतियात बरतने को कहा गया है।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक एके सिंह ने बताया कि पंजाब में अगले चार दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर सूबे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है, इसलिए प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा।