नाके पर खड़े पुलिस के एक हवलदार की जान लेने और दूसरे हवालदार को घायल करने वाले कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
फ़िरोज़पुर,7 जुलाई : फ़िरोज़पुर ज़िले के हरीके हेडवर्क्स पर बने नए पुल पर नाके पर तैनात पंजाब पुलिस के एक हवलदार की जान लेने और दूसरे हवलदार को घायल करने वाले कार चालक के खिलाफ थाना मक्खू की पुलिस ने कार चालक गुरलाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह वकी वासी पखोपुर ज़िला तरनतारन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसे पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा जमानत पर रिहाअ कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया के बताया कि मृतक हवलदार के रिश्तेदार विरसा सिंह पुत्र गुरमुख सिंह वासी रसूलपुर द्वारा दिए बयानों में
बताया है कि वक्त करीब साढे 11बजे एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी-08 डीए 1883 जिसे नामजद व्यक्ति बड़ी लापरवाही और तेज रफ्तार के साथ चला रहा था, नाके पर खड़े हवालदार निशान सिंह के बीच हमारी जा मारी जिससे निशांन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ ड्यूटी पर तैनात हवलदार गुरजिंदर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए श्री अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में नाके का भी काफी नुकसान हुआ है।