नहीं रहे ‘थ्री इडियट्स के लाइब्रेरियन’ एक्टर अखिल मिश्रा
चंडीगढ,21 सितंबर (विश्ववार्ता)बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ने एक हादसे में अपनी जान गंवा दी। आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे के रोल के लिए जाने जाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा की ऊंची बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। वह 58 साल के थे, उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्टर के निधन से उनकी पत्नी बुरी तरह से टूट गई है।
अखिल मिश्रा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक मामूली एक्सीडेंट ने उनकी जान ले ली। 58 वर्षीय अखिल मिश्रा का निधन किचन में काम करने के दौरान पैर फिसलने की वजह से हुआ है। एक्टर के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।