*** विश्ववार्ता की पूरी टीम आपसे विन्रम निवेदन करती है कि अगर देश मे कोरोना से जंग को जीतना है तो प्लीज घर से बाहर मत निकलिये, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिये तभी हम कोरोना को हरा सकते है।***
कोरोना को हराना है, घर से बाहर नही जाना है।
2 लाख 33 हजार से ज्यादा की मौत
10 लाख से ज्यादा लोगो ने कोरोना को हराया
दिल्ली, 1 मई (विश्ववार्ता): दुनिया में कोरोनावायरस का आतंक मौत बनकर बरस रहा है। कोरोना से पूरी दुनिया मे अब तक 2 लाख 33 हजार 966 लोगो की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमितों का आंकडा भी 33 लाख 05 हजार 806 पार कर गया हैं। जबकि इन सबके बीच 10 लाख 039, 144 लोगो ने कोरोना को हराकर घर वापिसी की है।
अमेरिका मे 10,095,011 संक्रमित व मौते 63,856, स्पेन, 239,539 संक्रमित व मौते 24,543, इटली 205,463 संक्रमित व मौते 27,967, फ्रांस 167,178 संक्रमित व मौते 24,376, ऑस्ट्रेलिया की 6,753 संक्रमित व मौते 91 हुई है, कनाडा मे संक्रमितों की संख्या 53,236 मौते 3 हजार 136 व पाकिस्तान मे 16 हजार 473 संक्रमित व 361 मौते हो गई है।