दिल्ली 18 अप्रैल ( विश्व वार्ता)- दिल्ली के LNJP अस्पताल से 17 अप्रैल को एक कोरोना मरीज़ भाग गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मरीज को शनिवार तड़के हरियाणा से पकड़ लिया है. अब दिल्ली पुलिस उन लोगों की लिस्ट बना रही है, जो लोग कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे..