*टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले पंजाबी खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह 12 अगस्त को, 15.10 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा सम्मानित: राणा सोढी*
*सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री और राज्यपाल द्वारा विशेष तौर पर की जाएगी शिरकत*
*हॉकी टीम के 11 खिलाडिय़ों को 1-1 करोड़ रुपए, स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए से सम्मानित किया जाएगा*
*चौथे स्थान पर आई महिला हॉकी की दो महिला खिलाडिय़ों और छटे स्थान पर आई कमलप्रीत कौर को 50-50 लाख रुपए से सम्मानित किया जाएगा*
*ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने वाले अन्य पंजाबी खिलाडिय़ों और पैरा खिलाड़ी पलक कोहली को 10-10 लाख रुपए से सम्मानित किया जाएगा*
चंडीगढ़, 10 अगस्त:पंजाब सरकार द्वारा टोक्यो ओलंपिक खेलों में काँस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम और अन्य खेलों में पंजाब की नुमायंदगी करने वाले पंजाबी खिलाडिय़ों को नकद इनामों से सम्मानित करने के लिए 12 अगस्त को चंडीगढ़ में विशेष तौर पर समागम करवाया जा रहा है। इस समागम के दौरान पंजाब के खिलाडिय़ों और जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को कुल 15.10 करोड़ रुपए की इनाम राशि से सम्मानित किया जाएगा। यह खुलासा राज्य के खेल एवं युवा सेवाओं संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा किया।
राणा सोढी ने बताया कि खिलाडिय़ों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सम्मानित करेंगे, जबकि पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर विशेष मेहमान होंगे। इसके उपरांत समूह खिलाडिय़ों को रात के खाने की दावत दी जाएगी।
खेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विशेष ऐलान के अंतर्गत पंजाब की पृष्टभूमि वाले स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल के बाद ओलंपिक खेल में पदक जीता है, जिसमें कप्तान और उप-कप्तान समेत सबसे अधिक खिलाड़ी (11) पंजाब के थे। काँस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के इन 11 पंजाबी खिलाडिय़ों में मनप्रीत सिंह (कप्तान), हरमनप्रीत सिंह (उप कप्तान), रुपिन्दर पाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और कृष्ण पाठक को 1-1 करोड़ रुपए से सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह ओलंपिक खेल के महिला हॉकी मुकाबलों में चौथे स्थान पर आकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की दो पंजाबी महिला खिलाड़ी गुरजीत कौर और रीना खोखर और एथलैटिक्स के डिस्कस फ़ाईनल मुकाबले में छटा स्थान हासिल करने वाली कमलप्रीत कौर को 50-50 लाख रुपए से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि ओलंपिक खेलों में भारत की नुमायंदगी करने वाले पंजाब के अन्य खिलाडिय़ों में मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर, निशानेबाज़ अंजुम मौदगिल और अंगदवीर सिंह और एथलीट तेजिन्दर पाल सिंह तूर और गुरप्रीत सिंह और पैरालम्पिक में हिस्सा लेने जा रही बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली को 10-10 लाख रुपए से सम्मानित किया जाएगा।