जालंधर में बेखौफ लुटेरों ने सईपुर में मार्केट के चौकीदार को लूटा, जेब से कम पैसे मिलने पर की मारपीट
जालंधर,28 मार्च (अश्विनी ठाकुर) :थाना डिवीजन नंबर आठ के इलाके सईपुर में बेखौफ लुटेरों ने मार्केट के चौकीदार को लूट लिया। इस दौरान लूट में कम पैसे मिलने पर लुटेरों ने चौकीदार को बेरहमी से पीट दिया। घटना की शिकायत देर शाम शापकीपर एसोसिएशन ने थाना आठ की पुलिस को दी।
सईपुर शापकीपर एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार लुटेरों ने वारदात की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस को चौकीदार नरेंद्र ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक उसके पास आए और पैसों की मांग करने लगे। चौकीदार की जेब से सिर्फ 300 रुपये निकलने पर लुटेरे भड़क गए और उसे पीट दिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को जानकारी दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है