जालंधर में पावरकाम ने 28 बिजली चोरी के केस पकड़े, 17.71 लाख रुपए लगाया जुर्माना
जालंधर,17 जुलाई (विश्व वार्ता/अश्विनी ठाकुर)-जालंधर में पावरकाम के सीएमडी ए. वेणु प्रसाद, डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर डीआइपीएस ग्रेवाल व चीफ इंजीनियर जैनइंद्र दानिया की दिशा-निर्देश पर शनिवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल की देखरेख में पूर्व मंडल, कैंट मंडल, माडल टाउन मंडल, पश्चिम मंडल व फगवाड़ा मंडल के अधीन आते इलाकों में दबिश देते हुए 2376 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 28 केस बिजली चोरी के पकड़े गए। इन उपभोक्ताओं को 17.71 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर एफआइआर दर्ज करवाई जा रही है। यह जानकारी डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बिजली चोरी करता है तो इस नंबर पर 96461-16301 संपर्क कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिन उपभोक्ताओं ने विभाग से मंजूरी लिए बिना लोड चला रहे है वह सरासर गलत है। चेकिंग के दौरान जुर्माना लग सकता है। पेडिंग बिल को जल्द से जल्द जमा करवाए।
विभाग ने बिजली चोरी करने वालों को पिछले 15 दिन में 8 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया है। चामियारा व गाजीपुर बस्तियात क्षेत्र में 200 कनेक्शन चेक किए गए। 132 चोरी में चोरी पकड़ी गई। तीन लाख जुर्माना किया गया। इंद्रापूरम के 50 फ्लैट चेक किए। 10 केस चोरी के मिले और 75000 जुर्माना लगा। छोटी बारादरी में जिम मालिक पर बिजली चोरी करने पर 1.75 लाख जुर्माना किया गया। रसूलपुर गांव में एक उपभोक्ता पर अधिक लोड पाए जाने पर 2.50 लाख जुर्माना किया गया है। पिछले सप्ताह चार घंटे तक लगे पावरकट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। बिजली की खपत बढ़ जाने की वजह से कट लगाए जा रहे थे। विभाग का कहना था कि लोगों ने बिना मंजूरी लोड बढ़ाया है। कट लगने का यह भी मुख्य कारण है।