गुजरे जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस आशा नाडकर्णी ने दुनिया को कहा अलविदा
चंडीगढ़, 30 जून (विश्ववार्ता) : दिग्गज अभिनेत्री आशा नाडकर्णी का 80 की उम्र में निधन हो गया है, मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं आशा का निधन 19 जून, को हो गया था। वहीं, अब एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही फैंस भी पोस्ट कर अदाकारा को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं।
आशा ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘मौसी’ से डेब्यू किया था। उस वक्त वह महज 15 वर्ष की थीं। आशा को फिल्मी दुनिया में दाखिला दिलाने वाले शख्स मशहूर निर्देशक वी. शांताराम थे। उन्होंने ही आशा को फिल्मी नाम ‘वंदना’ दिया था। इसके बाद आशा ने ‘नवरंग’ समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।