कौंसलर बुटेरला द्वारा स्वर्गीय भाई मलकियत सिंह बुटेरला की याद में खूनदान कैंप
चंडीगढ़, 2 जुलाई (विश्ववार्ता); शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष तथा नगर निगम चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 30 से मौजूदा कौंसलर हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा अपने स्वर्गीय भाई मलकियत सिंह बुटेरला की याद में 19वां खूनदान कैंप लगाया गया। सेक्टर 41 के कम्युनिटी सैंटर में स्वर्गीय बुटेरला की पत्नी श्रीमति सतनाम कौर की देखरेख में लगाये गये इस कैंप में नगर निगम के मेयर श्रीमति सरबजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि एस.एस.पी. चंडीगढ़ कुलदीप सिंह चहल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने खूनदानियों की हौंसला अफजाई भी की। ए.एस.पी. मिरदुल, डी.एस.पी. गुरमुख़ सिंह, एस.एच.ओ. ज्ञान सिंह सहित नगर निगम कौंसलर कंवरजीत सिंह राणा तथा सौरभ जोशी भी कैंप में हाजिर हुए।
कैंप में सुंदर लाल ने 42वीं बार, हरदीप बुटेरला ने 25वीं बार खूनदान किया। इस के अलावा परिवार में से बुटेरला की पत्नी मनजीत कौर तथा मलकियत सिंह के बेटे हरशप्रीत सिंह ने भी खूनदान किया। संगीता तथा मनमीत कौर ने पहली बार खूनदान किया। डी.एस.पी. ने भी खूनदान किया।
इस मौके बातचीत करते हुए हरदीप सिंह बुटेरला ने बताया कि उन के भाई मलकियत सिंह बुटेरला जो कि इसी क्षेत्र से कौंसलर भी रहे, की लगभग 35 साल की उम्र में मौत हो गई थी। उन के भाई समाज सेवा के क्षेत्र में काफी योगदान डालते रहे और इलाके में पूरी लोकप्रियता रखते थे। बतौर कौंसलर उन्होंने अपने आप वार्ड के लोगों की सेवा में बहुमूलीय योगदान दिया। उन का नाम आज भी लोगों की ज़ुबां पर है। अपने भाई की याद को ताज़ा रखने के लिए और उन के पदचिन्हों पर चलते परिवार द्वारा खूनदान कैंप पहले भी लगाए जाते रहे हैं और आज भी यह कैंप लगाया गया। इस कैंप में सरकारी अस्पताल सेक्टर 16 से बल्ड बैंक स्टाफ की टीम ने 122 यूनिट खून एकत्रित किया।
खूनदानियों के लिए बुटेरला परिवार की ओर से रिफ्रेशमेंट के विशेष प्रबंध किये गए थे और खूनदानियों को एक-एक तुल्सी का पौधा, आर्गेनिक खाद्य का एक-एक पैकेट, मलकियत सिंह यादगारी दीवार घड़ी, एक-एक पैन्न तथा सर्टीफिकेट दे कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके अन्य के अलावा कृष्णा मार्कीट एसोसिएशन सेक्टर 41 के अध्यक्ष काका सिंह, राजिन्द्र सिंह हीरा नंबरदार, अमनदीप सिंह, काला बडहेड़ी, बहादुर सिंह, संत लाल, अनिल कुमार, संजीव कुमार, करम सिंह,सुरजीत सिंह आदि भी हाजिर थे।