चंडीगढ़ (आहूजा) कोरोना के जहां हर तरफ भय का माहौल है वहीँ हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना से एक नया युग शुरू होगा ।
गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना जैसी महामारी से बचने और इसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर से हाथ जोड़ कर नमस्ते करने की भारतीय संस्कृति का समर्थन किया है । इसको लेकर अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना से कुछ अच्छी उम्मीदें भी हैं. कोरोना के बाद शायद लोग हाथ मिलाना व गले मिलना छोड़ कर हाथ जोड़ कर नमस्ते करना शुरू कर दें और सड़क पर थूकने की आदत छोड़ दें, जिससे वो दूसरों को संक्रमित करने व संक्रमित होने से बच जाएं ।
ग्रहमंत्री अनिल विज ने कोरोना के निपटने के लिए भरी सदन में भी हाथ मिलाने और गले मिलने की जगह एक-दूसरे को हाथ जोड़कर मिलने का की बात कही थी । उन्होंने कहा था कि हाथ मिलाने वाली पाश्चात्य संस्कृति की बजाए नमस्ते कहकर इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है।
इससे पहले भी 2015 में स्वाईन फ्लू फैलने के दौरान भी बतौर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में अंग्रेजियत छोड़ो, भारतीयता अपनाओ का नारा देते हुए हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर अभिवादन करने का समर्थन किया था ।