चंडीगढ़ प्रशासन ने आज से की सख्ती
चंडीगढ , 31 दिसंबर: (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खासा क्रेज रहता है। और इस बार भी चंडीगढ़ नए साल के जश्न के लिए बिल्कुल तैयार है। इसके साथ चंडीगढ़ पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हैैं, उन पर आज से ही सख्ती लागू हो जाएगी। वीरवार को जारी हुए निर्देशों में कहा गया है कि जो भी होटल, क्लब, जिम, फिटनेस सेंटर, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, सिनेमा, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, म्यूजियम, थियेटर, प्राइवेट-गवर्नमेंट बैंक, मॉल मालिक अपने यहां लोगों को एंट्री नहीं देंगे, जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं।
अगर ये इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर 5000 रुपए की पेनल्टी लगाई जाएगी। बार-बार वॉयलेशन करने वालों पर और भी सख्त कार्रवाई डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत की जाएगी। वहीं, वे लोग जो फुली वैक्सीनेटेड नहीं होंगे, उन पर 500 रुपए की पेनल्टी अलग से लगेगी। इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने 24 दिसंबर को निर्देश जारी किए थे कि पाबंदियां 1 जनवरी से लागू होंगी। लेकिन अब उन निर्देशों में संशोधन कर इन्हें आज से ही लागू कर दिया गया है।