– देखें लाइव
पटियाला में आम आदमी पार्टी का ‘शांति मार्च’
अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं
पटियाला, 31 दिसंबर (विश्व वार्ता) आम आदमी पार्टी आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के गढ पटियाला मे आज शांति मार्च कर रही है। मार्च का नेतृव्य पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। उनके साथ पार्टी के पंजाब प्रधान और सांसद भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा और आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा समेत बड़ी संख्या में समर्थक मार्च में पहुंचे हैं।
https://twitter.com/AAPPunjab/status/1476836218633539587?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476836218633539587%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpunjabi.wishavwarta.in%2F%3Fp%3D177172