जैतो, 13 जून ( रघुनंदन पराशर )फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने आज बताया कि कल श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चंपा (छत्तीसगढ़)के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला को पठानकोट से जालंधर के बीच में प्रसव हो गया | ट्रेन में सवार महिला यात्रियों की मदद से गर्भवती महिला को रात्रि 21:45 बजे सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया | सफल प्रसव होने पर यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई | ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवान ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि उस महिला यात्री ने दूध और मेडिकल सहायता की मदद मांगी है | ट्रेन 23:46 बजे जालंधर कैंट पहुंची | वहां मेडिकल टीम ने मां और नवजात कन्या शिशु के स्वास्थ्य की जांच की | जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ थे | उस महिला के साथ उसका पति और सास भी सफर कर रही थी | जब उन्हें ट्रेन से उतर कर स्वास्थ्य केंद्र में जाने को कहा गया तब उन्होंने ट्रेन से उतरने से मना कर दिया | महिला को उसी ट्रेन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया |
कमर्शियल स्टाफ श्री नीतीश कुमार और स्टेशन अधीक्षक श्री यशवंत सिंह के द्वारा उन्हें दूध, पानी और पैक्ड खाद पदार्थ उपलब्ध कराया गया | जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किसी और चीज की जरूरत है तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ होने के बावजूद भी आगामी स्टेशनों को इसकी सूचना दे दी गई थी | उन्होंने बताया कि फिरोजपुर मंडल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से सफल प्रसव का यह तीसरा मामला था