ओल्ड अम्बाला-गाजीपुर सड़क का मालिक कौन?
परिषद के प्लान में शामिल नही, पीडब्ल्यूडी ने कहा हमारी जिमेदारी नहीं
रोजाना हजारो लोगो को होती है परेशानी
जीरकपुर 13 दसंबर ( सतीश कुमार )- जीरकपुर में ओल्ड अंबाला गाजीपुर सड़क का मालिक कौन है। इसका जवाब किसी के पास नही है। गनीमत यह है कि अभी तक किसी बिल्डर की नजर इस सड़क पर नही पड़ी वरना अब तक यहां भी सड़क के बीचोबीच फ्लैट या शोरूम का निर्माण हो गया होता। रोजाना हजारों लोगों के आवागमन का साधन बनी इस सड़क के बारे में जानकारी देते हुए ज्वाइंट ऐक्शन कमेटी के प्रधान सुखदेव चौधरी ने बताया कि नगर परिषद, पीरमुछल्ला, ढकोली, किशनपुरा के अलावा किसी भी काम से पुलिस स्टेशन आदि जाने वाले लोग यही से होकर निकलते हैं।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क को नगर परिषद को सौंप चुका है जबकि परिषद ने पिछले तीन साल से यहां मरम्मत नही करवाई है।
सुखदेव चौधरी के अनुसार उन्होंने लोगो की मांग पर परिषद के सबंधित विंग से जब इस बारे में पता किया तो कोई रिकार्ड उपलब्ध नही था। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई फुट गहरे गड्ढे पड़ चुके है। सड़क टूटी होने के कारण लोगों के यहां से निकलना दुश्वार हो चुका है। चौधरी ने नगर परिषद अधिकारियों से मांग की है कि इससे पहले कोई बिल्डर सड़क पर निर्माण करे परिषद इसकी मरम्मत करवाये।
बॉक्स——-
दिन ढलते ही हो जाता है अंधेरा
ज्वाइंट ऐक्शन कमेटी के प्रधान सुखदेव चौधरी ने बताया कि गाजीपुर मार्ग पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट का प्रबंध नही है। दिन ढलते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। सबसे अधिक दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों को आती है। परिषद का इस तरफ भी कोई ध्यान नही है।