एससी भाइचारे के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा की गारंटी मेरी है – अरविंद केजरीवाल
…केजरीवाल ने नववर्ष पर श्रीराम तीरथ मंदिर में माथा टेका, की पंजाब की तरक्की और खुशहाली की प्रार्थना
…अच्छी शिक्षा से ही सुनिश्चित होगा समानता का अधिकार – अरविंद केजरीवाल
….सबको अच्छी शिक्षा देकर महर्षि बाल्मीकि और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के सपने को ‘आप’ सरकार करेगी साकार
… केजरीवाल ने किए चार वादे, दलित समाज के सभी बच्चों को मुफ्त में देंगे अच्छी शिक्षा, श्राइन बोर्ड करेंगे भंग, कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे और सभी सीवर मैनों को सफाई किट देंगे
अमृतसर,1 जनवरी 2022 : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नव वर्ष के अवसर पर महर्षि बाल्मीकी जी के आश्रम और श्रीराम भगवान के पुत्र लव-कुश की जन्म भूमि अमृतसर के राम तीरथ मंदिर में माथा टेका और पंजाब के लोगों की खुशहाली व तरक्की के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर वहां के संत समाज ने केजरीवाल को गदा देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद दिए। एससी भाईचारे के बच्चों की अच्छी शिक्षा की गारंटी देते हुए केजरीवाल ने कहा,”महर्षि बाल्मीकि और बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए सभी दलित बच्चों की शिक्षा की गारंटी मेरी(आम आदमी पार्टी) है। गरीबों और दलितों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर ही समाज में समानता लाई जा सकती है।
मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा केजरीवाल ने कहा, ” महर्षि बाल्मीकी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दोनों ने ही शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया। बाबा साहब अंबेडकर की का सपना था भारत के हर बच्चे, चाहे वह गरीब हो या अमीर, सब को अच्छी शिक्षा मिले। लेकिन बेहद दुर्भाग्य की बात है कि सरकारी स्कूलों की हालत बुरी होने के कारण आज दलितों और गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। सभी पार्टियों ने शिक्षा से संबंधित तमाम वादे किए लेकिन दलित बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।” इस मौके पर उनके साथ पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, वरिष्ठ नेता कुंवर विजय प्रताप सिंह, पार्टी के पंजाब सह- प्रभारी राघव चड्ढा, आप नेत्री जीवनजजोत कौर, कुलदीप सिंह धालीवाल, डॉ अजय गुप्ता, बलदेव सिंह म्यादियां, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉ जसवीर सिंह संधू, ओमप्रकाश गब्बर और अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।
केजरीवाल ने दलित बच्चों की शिक्षा, सफाई कर्मियों, संतो और सीवर मैनों से संबंधित चार वादे किए। गरीब और दलित बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए केजरीवाल ने पहला वादा किया और कहा, ” अच्छी शिक्षा से ही समाज में समानता आ सकती है और संविधान में दर्ज समानता का अधिकार सही मायने में सुनिश्चित किया जा सकता है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार बाबा साहब अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए पंजाब के सभी गरीब और दलित बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने का मुफ्त अवसर प्रदान करेगी और उनके भविष्य की सुरक्षा करेगी।”
दूसरे वादे में केजरीवाल ने संत समाज की श्राइन बोर्ड भंग करने की मांग पर सहमति जताई और वादा किया, ” आम आदमी पार्टी की सरकार संत समाज की मांग को स्वीकार कर श्राइन बोर्ड भंग करेगी और मंदिर को चलाने की जिम्मेदारी समाज को सौंपेगी।” सफाई कर्मचारियों के लिए केजरीवाल ने तीसरे वादे किए और कहा, पंजाब के कच्चे सफाई कर्मी काफी कम वेतन पर काम करने को मजबूर हैं। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। सफाई कर्मियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ‘आप’ सरकार सभी कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करेगी।”
चौथा वादा करते हुए केजरीवाल ने कहा, “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 21वीं सदी में भी सीवरमैनों को हाथ से नालियों की सफाई करनी पड़ती है। दिल्ली में हमने सभी सीवरमैनों को किट उपलब्ध कराई है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब के किसी भी सीवरमैन को हाथ से गंदगी साफ नहीं करनी पड़ेगी। सभी सीवरमैनों को किट उपलब्ध कराई जाएगी।
वैष्णो माता मंदिर में हुई स्टैंपिट की घटना पर केजरीवाल ने गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जताई व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।