एक दिन में 50000 ख़ुराकें देने के लिए मेगा टीकाकरण अभियान कल (3 जुलाई को)
80 मोबाईल टीमों की तैनाती के साथ ज़िले भर में 140 स्थानों पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप: डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को कोविड प्रोटोकाल की सख़्ती से पालना करने की अपील
जालंधर, 2 जुलाई : जालंधर प्रशासन की तरफ से एक दिन में कोविड -19 वैक्सीन की 50000 ख़ुराकें देने के लिए शनिवार (3 जुलाई को) मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 80 मोबाईल टीमों की तैनाती के साथ जिले भर में लगभग 140 स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि शनिवार को बड़ी संख्या में कैंप लगाए जा रहे है, जहाँ योग्य लाभपातरियों को लगभग 50000 ख़ुराक दी जायेगी, जिसके लिए कोविड -19 वैक्सीन की नई खेप जालंधर पहुँच चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सभी आधिकारियों को जिले के लगभग हर क्षेत्र में लाभपातरियों की अधिक से अधिक कवरेज के लिए टीकाकरण कैंप लगाने के निर्देश जारी किये गए है। उन्होनें कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से संभावी तीसरी लहर के आने से पहले हर योग्य लाभापतरी के टीकाकरण में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होनें कहा कि आधिकारियों की तरफ से पहले ही लोगों को वैक्सीन सम्बन्धित जागरूक किया जा रहा है, जिससे वायरस के साथ प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हर व्यक्ति का टीकाकरण किया जा सके।
श्री थोरी ने इन कैंपों को सफल बनाने के लिए लोगों को इन कैंपों में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होनें कहा कि लोगों के सहयोग के साथ ही इस अभियान को कामयाब किया जा सकता है।
उन्होनें कहा कि वायरस अभी भी हमारे बीच है, जिसके लिए हम सुचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होनें लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की सफ़ाई सहित कोविड -19 सम्बन्धित उचित व्यवहार की पालना को जारी रखने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर दूसरो के इलावा सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह, डी.आई.ओ. राकेश चोपड़ा, एस.डी.ऐम. जय इंद्र सिंह और अन्य भी मौजूद थे।