एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर:
नहीं रहे ‘नुक्कड़’ फेम समीर खक्कड़
चंडीगढ़, 15 मार्च (विश्व वार्ता) दूरदर्शन के जाने-माने और फ़िल्म एक्टर समीर खक्कड़ अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनका निधन हो गया है। बता दे कि समीर खक्कड़ 80 के दशक में दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल नुक्कड़ (1986) में शराबी शख्स ‘खोपड़ी’ का बेहद फेमस किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एक्टर की मौत की वजह अभी क्लियर नहीं है।