ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल के विनर
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ऋषि सिंह को दी बधाई
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्व वार्ता) इंडियन आइडिल सीजन 13′ की ट्रॉफी ऋषि सिंह ने अपने नाम कर ली है। मशहूर सिंगिंग रियलिटी का 13वां शो बीते 7 महीने से चल रहा था।
इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ऋषि सिंह को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- इंडियन आइडिल 13′ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। ट्रॉफी के साथ ऋषि को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपए और एक फैंसी कार भी मिली है।
ऋषि 12वीं के स्टूडेंट हैं। इंडियन आइडल के फाइनल एपिसोड में विनर की घोषणा करने के बाद सेट इंडिया ने सोशल मीडिया पर भी विनर के नाम की पोस्ट की। ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषि ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं विनर बन गया हूं। ये बेहतरीन फीलिंग हैं। जैसे ही विनर के तौर पर मेरा नाम लिया गया, मुझे लगा जैसे मेरा सपना सच हो गया हो।